नए संसद भवन की खासियतें

नए संसद भवन की खासियतें

64,500 वर्गमीटर में फैली है 4 मंजिला भूकंपरोधी इमारत
1200 करोड़ में तैयार नई संसद
प्रवेश के 6 द्वार हैं, जिनमें अश्व, गज और गरुड़ गेट शामिल हैं।
अश्व, गज और गरुड़ गेट का इस्तेमाल उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री करेंगे
मकर, शार्दुल और हंस गेट का इस्तेमाल सांसद और अन्य लोग करेंगे
नए भवन में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य बैठ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *