आपका पार्सल आया है कहा और लगा दिया 5
लाख का चूना
भारत में शातिर ठग रोजाना ठगी के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है, जहां 27 साल के इंजीनियर के पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने उसे बताया कि आपका पार्सल आया है, जिसमें कुछ मोबाइल और फर्जी पासपोर्ट हैं। कॉलर ने कहा कि ये शिपमेंट गैर कानूनी है और उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद मामले को सेटल करने के लिए उससे 4.7 लाख रुपए ले लिए गए। ऐसे कॉलर्स से बचकर रहें।