PM मोदी ने महान नेताओं को किया याद नेहरू की गूंज आज भी दिशा देती है
सदन में भारत की आत्मा की आवाज गूंजी है
अटल जी की आवाज की गूंज आज भी जिंदा है
इस सदन ने कैश फॉर वोट और इमरजेंसी में लोकतंत्र
पर हमला भी देखा
इसी सदन में लोकतंत्र की जोरदार वापसी हुई थी
शास्त्री ने हरित क्रांति की नींव रखी
आर्टिकल 360 हटाने के फैसले को सदा याद रखा जाएगा
वन रैंक वन पेंशन, GST जैसे फैसले इस सदन में लिए
गए
