DMK सांसद ने सर्वदलीय बैठक में फाड़ा ध्वजारोहण का शेड्यूल
रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें DMK सांसद त्रिची शिवा ने सबके सामने ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल फाड़ दिया । ध्वजारोहण के शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी होने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और शेड्यूल फाड़ दिया। इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आगे से शेड्यूल अंग्रेजी में भी जारी किया जाएगा।
