आदित्य L1 ने साइंटिफिक डेटा कलेक्ट करना शुरू किया
ISRO के सूर्य मिशन आदित्य L1 को बड़ी सफलता मिली है । यान ने साइंटिफिक डेटा कलेक्ट करना शुरू कर दिया है। ISRO ने बताया कि सुप्रा थर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (STEPS) उपकरण के सेंसर ने पृथ्वी से 50,000 किमी से अधिक दूरी पर सुपर-थर्मल और ऊर्जावान आयनों और इलेक्ट्रॉनों को मापना शुरू कर दिया है। बता दें, आदित्य L1 को 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था।
