सुभासपा और BJP की बढ़ी नजदीकियां, टेंशन में
निषाद
लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है। तमाम पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। नए समीकरण बनने और पुराने समीकरण बिगड़ने के संकेत मिलने लगे हैं। MLC के 2 सीटों पर मतदान में सुभासपा के सभी विधायकों ने BJP के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट दिया। जिसके बाद माना जा रहा है कि ओपी राजभर, बीजेपी के साथ फिर से जा सकते हैं। ओपी के BJP की तरफ सियासी झुकाव ने संजय निषाद की टेंशन बढ़ा दी है।
