16 जून से शुरू होगी संस्कृत यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा
वाराणसी की संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में मुख्य परीक्षा 16 जून से शुरू हो रही है। प्रथम, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं 27 और शास्त्री व आचार्य की परीक्षाएं 28 जून तक चलेंगी। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले मुख्य परीक्षा 20 मई को होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से एग्जाम डेट में बदलाव किया गया।