हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, 10 दिन पहले जेल से छूटा था
कानपुर के मूलगंज इलाके में बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद सैफ को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मोहम्मद सैफ 10 दिन पहले ही जेल से छूटा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी सलमान काना, उसके साथी आतिफ ने सैफ को फोन करके बुलाया था। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।