सपा ने उठाए राज्यपाल के इस फैसले पर सवाल कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के खिलाफ चल रही जांच को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निरस्त कर दिया है। राज्यपाल के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। सपा का कहना है कि भ्रष्टाचार के सबूत मिलने के बाद भी लचर जांच, लचर कार्रवाई और गिरफ्तारी ना होना ये बड़ा प्रश्नचिन्ह है। आखिर योगी जी या राजभवन कौन इस भ्रष्टाचारी को बचा रहा है?