आजम खान के उत्पीड़न को लेकर रामपुर डीएम से मिलेंगे सपा नेता
सपा नेता आजम खान के उत्पीड़न को लेकर अखिलेश यादव के निर्देश पर एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। सपा नेता डीएम से मिलकर आजम खान पर हुए अत्याचार को लेकर चर्चा करेंगे । हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इसी मामले में उनकी विधायकी चली गई थी। आजम खान को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद इस मुद्दे को लेकर सपा ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।