बायकॉट करने वाले दलों की सदन में कितनी है ताकत?
नई संसद के उद्घाटन का 21 विपक्षी दलों ने बायकॉट का एलान किया है। इन दलों की लोकसभा में कुल ताकत 147 और राज्यसभा में 96 है। यानी इनके पास लोकसभा का समर्थन 26.94% और राज्यसभा का 40.33% समर्थन पक्ष के साथ है। वहीं जो पक्ष उद्घाटन कार्यक्रम के साथ आए हैं। उनकी कुल ताकत लोकसभा में 366 और राज्यसभा में 120 है। यानी कि लोकसभा का 67.15% और राज्यसभा का 50% समर्थन पक्ष के साथ है।