पुलिस ट्रेनिंग में बड़ा बदलाव, इस टेस्ट के बाद मिलेगी वर्दी
यूपी में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद नए दारोगाओं के ट्रेनिंग कोर्स में अब साइकियाट्रिस्ट की क्लासेज भी शामिल की गई हैं। ट्रेनिंग के बाद साइकियाट्रिस्ट पुलिसकर्मियों का टेस्ट लेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी। प्रदेश की सभी अकादमी में 3700 सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग चल रही है। ये अलग-अलग अकादमी से मार्च-2024 में पास आउट होंगे।