हजरतगंज गोलीकांड पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी को गोली मार दी। इस गोलीकांड पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि फर्जी एनकाउंटरवाली सरकार बताए कि तमंचे की आपूर्ति कहां से हो रही है, जो गोलीबारी की घटना के रूप में मुख्यमंत्री के आवास के पास तक पहुंच गयी है।
