आयुष कॉलेज घोटाले की जांच करेगी CBI
यूपी में आयुष कॉलेजों में दाखिले की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने CBI को सौंप दी है। हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की भूमिका संदिग्ध पाते हुए उन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि बिना NEET काउंसिलिंग कराए ही 5-5 लाख में आयुष कॉलेज की सीटें बेची गई थीं। नवंबर 2022 में आयुष कॉलेजों में घोटाले की बात सामने आई थी।