‘UP में सेंचुरी भी हो सकती है पूरी…’, एनकाउंटर पर बोले राजनाथ सिंह
लखनऊ में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने UP पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि मैंने एक जगह पढ़ा कि अब तक पुलिस के साथ मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं। यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है।
