योगी सरकार 12 हजार 168 ग्राम पंचायतों को देगी विशेष आर्थिक मदद
योगी सरकार राज्य की 12 हजार 168 ग्राम पंचायतों को विशेष आर्थिक मदद देगी। यह ऐसी पंचायतें हैं जिनकी आबादी 1500 से कम है और यह अपने नियमित स्थाई खर्चे भी वहन नहीं कर पा रही हैं। इन खर्चों में ग्राम प्रधान का मानदेय, कंप्यूटर आपरेटर का मानदेय, गौशाला और सामुदायिक शौचालय के संचालन का खर्च व बिजली का बिल शामिल है। राष्ट्रीय पंचायतीराज द्वारा इसका मुद्दा उठाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
