बिजलीकर्मियों का हड़ताल खत्म, जानें क्या हुआ फैसला?
UP में जारी बिजलीकर्मियों की हड़ताल आज खत्म कर दिया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने हड़ताल ‘आंदोलन को वापस लेने का एलान किया। 65 घंटे से अधिक समय तक चली आंदोलन से जनता परेशान थी । आज ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में बात बनी। सरकार ने जो 3000 लोगों को निकाला था, 22 लोगों पर एस्मा और 29 लोगों पर FIR कराया गया था, ये सब सरकार वापस लेगी।