पहली बार गांधी परिवार पर आक्रमक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार गांधी परिवार पर कोई टिप्पणी की है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने कहा कि अगर कोई भी नागरिक भारत माता की आन-बान-शान में ठेस पहुंचाता है, खासकर विदेशी धरती, विदेशी सांसद और विदेशी कार्यक्रमों में तो उसे देश में लौटने पर देश के प्रति अपनी आस्था को देखते हुए जरूर माफी मांगनी चाहिए।
