उमेश पाल हत्याकांड: शूटर गुड्डू और गुलाम के मकान पर चलेगा बुलडोजर
उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है तो उनके घर पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के मकानों पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी किया है। शूटर गुलाम के शहर के रसूलाबाद स्थित मकान को गिराया जाएगा। हालांकि गुड्डू के चकिया स्थित आवास पर बुलडोजर नहीं चलेगा। क्योंकि गली बेहद संकरी है।
