रूस – यूक्रेन युद्ध में 7,068 लोगों की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच 11 महीने से जंग जारी है। इस युद्ध को लेकर UN की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 जनवरी 2023 तक जंग में 18,483 नागरिक हताहत हुए हैं। इनमें से 7,068 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। UN का मानना है कि मरने वालों का आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है और अभी लाखों लोगों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें रॉकेट, मिसाइल और एयर स्ट्राइक से हुई है।
