मलबे में फंसा सपा प्रवक्ता का परिवार
लखनऊ में 5 मंजिला इमारत ( अलाया अपार्टमेंट) के ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि मलबे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसमें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैदर अब्बास का परिवार भी मलबे में फंसा है। खुद हैदर अब्बास भी फंसे हुए थे, लेकिन उन्हें निकालकर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उनके परिवार को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
