फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार, मौत
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के बढ़ौली चौराहे पर एक बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी एक अन्य बाइक सवार की ठीक उसी जगह फ्लाईओवर से गिरकर मौत हो गई थी। 6 महीने के भीतर यह दूसरी घटना है।