सपा: एक चुनाव और साथ आ गया पूरा परिवार
मैनपुरी उपचुनाव में रिकार्ड जीत ने सपा के लिए ‘बूस्टर डोज’ का काम किया है। जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव का अखिलेश यादव को पूरा साथ मिल रहा है, जिसके बाद वह बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अब डिंपल यादव भी यूपी की राजनीति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा रही हैं। वहीं अखिलेश लगातार लखनऊ से बाहर कई जिलों का दौरा करते नजर आए हैं। इस काम में परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है।
