राहुल ने गुलाम नबी आजाद से मांगी माफी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से माफी मांगी। आजाद को यात्रा का न्योता न दिए जाने को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा ‘गुलाम नबी आजाद की पार्टी के ज्यादातर लोग तो हमारे साथ बैठे थे। 90% लोग तो कांग्रेस में शामिल हो गए। उस तरफ सिर्फ गुलाम नबी आजाद रह गए। मैं उनका सम्मान करता हूं। अगर मैंने उन्हें किसी तरह से कोई दुख पहुंचाया हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।’
