जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे पर आईं दरारें उत्तराखंड के जोशीमठ का संकट बद्रीनाथ हाईवे तक पहुंच गया है। चमोली जिले के डीसी हिमांशु खुराना ने कहा कि बद्रीनाथ हाईवे पर दरारों की सूचना मिली है। ऐसे में एक्सपर्ट की टीम मौके पर भेज दी गई है। टीम ने निरीक्षण करने पर दरारें देखी हैं। उनका कहना है कि दरारों के पीछे हाईवे के किनारे बसाहट हो सकती है। प्रशासन ने BRO और PWD को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।