मैरिज लॉन में छापा, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मैरिज लॉन में छापा मारा। इस दौरान 8 युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी प्रेमी युगल हैं। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि लॉन में अनैतिक काम होते हैं। शिकायत के आधार पर आज ये कार्रवाई की गई। चारों कपल ने ऑनलाइन कमरा बुक किया था। वहीं पुलिस के पहुंचते ही मैनेजर फरार हो गया।