कानपुर हिंसा में नया मोड़, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
कानपुर हिंसा मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। बवाल के दौरान एक फोन नंबर से लगातार पाकिस्तान में संपर्क किया जा रहा था। वह नंबर हिस्ट्रीशीटर अतीक खिचड़ी का था । अतीक बवाल के बाद से फरार है। SIT को उसका कनेक्शन बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा से भी मिल रहा है। पुलिस को चैटिंग का एक स्क्रीन शॉट भी मिला है। चैट में अतीक ने लिखा है कि शेख साहब और बम चाहिए। काम हो जाएगा।