UP विधानसभा अध्यक्ष का निर्देश, विधायकों के मोबाइल फोन करें जब्त
शुक्रवार को यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के कई विधायक मोबाइल लेकर विधानसभा अध्यक्ष के आसन के करीब आकर सेल्फी लेने लगे। गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान विधायकों की इन हरकतों पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जताई। उन्होंने विधान भवन में तैनात चीफ मार्शल को विधायकों के मोबाइल फोन को जब्त करने का निर्देश दे दिया।

- अनोखी दवाई_ - July 1, 2022
- सत्य का मार्ग “ - July 1, 2022
- जो शिवराज नहीं कर सके, जो येद्दियुरप्पा नहीं कर सके, वो फडणवीस ने कर दिखाया - July 1, 2022