गुरुवार को सचिन पायलेट के सोनिया गांधी से मुलाकात होने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा है कि कॉन्ग्रेस आलाकमान कुछ कड़े फैसले ले सकती है।
यह कयास है कि राजस्थान में कांग्रेस अशोक गहलोत को हटा कर किसी नए चेहरे को तवज्जो दे सकती है।
खुद अशोक गहलोत को देना पड़ा वक्तव्य
मामले को तूल पकड़ता देख स्वयं अशोक गहलोत को सामने आ कर सफाई देना पड़ा । अशोक गहलोत ने कहा कि उनका इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पहले से ही पड़ा है, इसके लिए कयास लगाने की जरूरत नहीं है। जब भी ऐसा कुछ हुआ तो रातों रात हो जायेगा।