अब NDMC ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर|
बीजेपी ने दिल्ली में भी बुलडोजर अभियान चला दिया है। जी हाँ NDMC ने (बीजेपी) कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जहांगीरपुरी में दो दिन अतिक्रमण के खिलाफ चला दिया है।
आप को यह जानकारी भी दे दू कि जहांगीरपुरी वही जगह है जहाँ हनुमान जयंती के दिवस पर शोभा यात्रा के दौरान पत्थर बरसाए गए थे।
NDMC ने इस ड्राइव के दौरान ४०० पुलिस बल को किसी असम्भावी घटना से निपटने के लिए लगाया है।
NDMC ने DCP को लिखे पत्र में अपने कार्यवाही के बारे में अवगत कराया और अतिक्रमण पर २० अप्रैल और २१ अप्रैल चले रहे ड्राइव कि जानकारी भी दिया।जिसमे जहांगीरपुरी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ४०० पुलिस बल जिनमे महिला पुलिस भी हो कि मांग की।