
CM योगी का बड़ा संकल्प, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
UP में एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी हासिल करने का लक्ष्य तय हुआ है। CM योगी ने इसे लेकर बनाए गए प्रेजेंटेशन को देखने के बाद कहा कि प्रदेश में इस लक्ष्य को हासिल करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि 1 ट्रिलियन के लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश में निवेश बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में 5 करोड़ रोजगार के अवसर देने होंगे, ताकि उपलब्ध मैन पावर के दम पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
