Infosys is Shutting Down in Russia – इनफ़ोसिस ने रूस में अपना ऑपरेशन बंद किया इसके पीछे की वजह ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी माना जा रहा है।
पिछले महीने जब रूस ने यूक्रेन पर हमला करने का प्लान किया तब से पश्चिमी देशो द्वारा और उनकी विभिन्न कॉर्पोरेट द्वारा रूस पर या तो आर्थिक प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है या रूस में अपने व्यापारिक सम्बन्ध को ख़त्म किया जा रहा है।
अब इस कड़ी में भारत से इनफ़ोसिस कंपनी का नाम भी जुड़ गया है।
