Anganwadi Agitation in Delhi – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल का पुतला जलाया
आँगनवाड़ीकर्मियों ने फूँका मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला!
ज्ञात हो कि दिल्ली की आँगनवाड़ीकर्मी आज पिछले 6 दिनों से मुख्यमन्त्री केजरीवाल के आवास से 500 मीटर कि दूरी पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं। आज महिलाकर्मियों ने पिछले दिनों की संख्या का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
ज्ञात हो कि गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमन्त्री केजरीवाल पिछले 4 दिनों से वहाँ दौरे पर थे। आज दिल्ली की आन्दोलनरत आँगनवाड़ीकर्मियों ने अपने अलग अंदाज़ में मुख्यमन्त्री के दिल्ली वापसी पर उनके “स्वागत” समारोह का आयोजन किया। दिल्ली की हज़ारों आँगनवाड़ीकर्मियों ने ‘केजरीवाल मुर्दाबाद’ और ‘केजरीवाल हाय-हाय’ के गगनभेदी नारों के साथ केजरीवाल के दोगलेपन के ख़िलाफ़ पुतला दहन किया।
दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की अध्यक्षा शिवानी कौल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के केजरीवाल यह भूल गयें हैं कि दिल्ली की सत्ता उन्होंने कैसे हासिल की थी। आँगनवाड़ी कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करना तो दूर, केजरीवाल और महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली कि आँगनवाड़ीकर्मियों के संघर्ष करने के ज़न्वादी अधिकारों पर भी घटिया और नीच हमले कर उन्हें हड़ताल में शामिल होने के लिए प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम केजरीवाल का पुतला दहन कर रहे हैं। लेकिन आगे आने वाले समय में हम केन्द्र सरकार के भी स्कीम वर्कर विरोधी नीतियों के खिलाफ मोदी सरकार का भी पुतला दहन करेंगे। केजरीवाल और भाजपा के झण्डे भले ही अलग हों, लेकिन इन दोनों कि नीतियाँ मज़दूर-मेहनतकश विरोधी हैं।
हरियाणा के क्रान्तिकारी मनरेगा मज़दूर यूनियन, दिल्ली इस्पात उद्योग मज़दूर यूनियन और नौजवान भारत सभा मथुरा की ओर से भी कई साथी आज दिल्ली की आँगनवाड़ीकर्मियों के आन्दोलन को समर्थन देते हुए शिरकत करने आये। क्रान्तिकारी मनरेगा मज़दूर यूनियन से रमण ने कहा कि देश भर में मेहनतकश अवाम के हालात एक जैसे ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक विभाग या एक सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि मजदूरों-महिलाकर्मियों की लूट को कानूनी तौर पर इजाज़त देने वाली इस व्यवस्था से है। और व्यवस्था परिवर्तन कि यह लड़ाई मेहनतकश कि व्यापक वर्ग-एकजुटता से ही सम्भव है। नौजवान भारत सभा मथुरा से साथी करण ने कहा कि आज मेहनतकश जनता को असल मुद्दों से भटकने के लिए उनमें साम्प्रदायिकता कि आग को लगातार हवा दी जा रही है। आज जनता को इस प्रोपगंडा के ख़िलाफ़ भी सचेत करने की ज़रुरत है।
सभा के अंत में शिवानी ने बताया कि अगले हफ्ते दिल्ली स्टेट आँगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसके इतर कल, 6 फ़रवरी को, यूनियन की एक टीम केजरीवाल और ‘आप’ का भण्डाफोड़ करने के लिए गोवा रवाना होने वाली है।