प्रदेश एवं केंद्र सरकार को कई वर्षों से बराबर ज्ञापन देने पर सरदार पतविंदर सिंह हुए सम्मानितl

प्रदेश व केंद्र सरकार ने ज्ञापन पर दिया ध्यानl

मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री को लख-लख बधाइयां व शुकरानाl

नैनी प्रयागराज /सिख समाज ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का
फूलमालाओं,अंगवस्त्रम प्रतीक चिन्ह व पुष्पवर्षा कर सम्मानित कियाl
इस अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत चावला ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह जो पिछले कई वर्षों से निरंतर समाज मे सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम बढ़-चढ़कर करते आ रहे हैं जिन्होंने सिख धर्म से संबंधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रदेश एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों को पिछले कई वर्षों से बराबर देते रहे जिसका परिणाम हम सबके सामने हैं कि सिख गुरुओं का इतिहास पाठ्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मिलित किया और वही प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशउत्सव के उपलक्ष्य पर चार साहिबजादो का शहीदी दिवस “वीर बाल दिवस” के रूप में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने की घोषणा की है जो स्वागत,वंदन, अभिनंदन योग है
नैनी गुरुद्वारा संगत के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह को इनकी इमानदारी,कार्य के प्रति वफादारी गुरु घर के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करने,जो प्रयागराज वासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है उन्होंने आगे कहा कि गुरु घर की सेवा में ही यह संभव है कि एक सच्चे समान सेवादार अपनी सच्ची लगन,कर्तव्यनिष्ठा,
पूर्णसमर्पण भाव से सेवाकार्य करने के कारण उच्च-उच्च पदों पर विराजमान हो सकता हैl
परमिंदर सिंह बंटी ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह की सबसे बड़ी
ख़ासियत यह है कि वे स्वयं महत्वकांक्षा से रहित रहकर दूसरों को महत्व प्रदान करते हैं निजी पहचान बनाने की लालसा से दूर रहकर अपने आसपास जुड़े लोगों को महत्त्व प्रदान करने में रुचि रखते हैं जो इनको आम से खास बनाती है बाल अवस्था से ही नियमित सामाजिक जागरूकता के कार्यों के कार्य सदैव राष्ट्रप्रेम और जन जागृति की अलख जगाते रहते हैं सामाजिक सेवा में सदैव राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर निर्लिप्त भाव से जो सेवा कर रहे हैं वह अविस्मरणीय हैंl मानव समाज को समृद्धिशाली बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं सरदार पतविंदर सिंहl
सरदार पतविंदर सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मे सभी का धन्यवाद करता हूं संगत ने अपने चरणों का आशीर्वाद दिया मे उस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुओं का इतिहास पाठ्यक्रमों सम्मिलित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार साहिबजादो का “वीर बाल दिवस” मनाना बहुत ही नेक कार्य, जितना धन्यवाद किया जाए कम हैl
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि वास्तव में हमारा सूक्ष्म सा प्रयास पिछले कई वर्षों से ज्ञापन के माध्यम से रहा फिर भी मैं आप संगत का आभारी हूं जिन्होंने छोटे से सेवादार को प्यार,सत्कार और उत्साहवर्धन कियाl सम्मानित करने वालों में हरजीत सिंह ढींगरा,देवेंद्र अरोड़ा, विष्णु शर्मा ,सुरेंद्र सिंह,सत्यप्रीत सिंह,जसवीर कौर,हरबंस कौर,गुरु चरण पाल सिंह,हरमन जी सिंह, दलजीत कौर,अमरजीत सिंह, तेजपाल सिंह ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह को बधाइयां दीl