प्रयागराज : संगम नगरी में शुरू हो गया ई-बसों का सफर, मंत्री नंदी, सांसद केशरी देवी और मेयर अभिलाषा ने दिखाई हरी झंडी
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और झांसी के बाद प्रयागराज में भी इलेक्ट्रिक बसों का सफर बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। नैनी स्थित चार्जिंग स्टेशन से शाम को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केशरी देवी पटेल और मेयर अभिलाषा गुप्ता ने इन बसों को हरी झंडी दिखाई। इन सभी ने ई-बसों में सफर भी किया। प्रयागराज के सभी पांच रूटों पर 15 ई-बसों का संचालन हुआ। बताया गया कि अगले कुछ दिन में यहां दस और ई-बसें संचालन शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर भाजपाइयों ने मोदी और योगी के समर्थन में नारे भी लगाए।
नैनी स्थित चार्जिंग स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंदी ने ई-बसों का उद्घाटन करने के पूर्व केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाई। कहा कि मोदी और योगी के डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास हुआ है। आने वाले चुनाव में प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी। इस दौरान सांसद केशरी देवी पटेल ने ई-बसों की सौगात मिलने पर प्रयागराज वासियों को बधाई दी।मेयर ने कहा कि ई बसों के संचालन से प्रयागराज में प्रदूषण से भी निजात मिलेगी। मेयर ने बताया कि यहां 50 बसों का संचालन होना है। इस दौरान मंत्री नंदी के आग्रह पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. एलएस ओझा ने वहां नारियल फोड़ा। कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, प्रवीण पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, नगर आयुक्त रवि रंजन, विभव नाथ भारती, के साथ प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के निदेशक टीकेएस बिसेन, जयदीप वर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद रहे।सिविल लाइंस के लिए चली पहली बस
नैनी स्थित चार्जिंग स्टेशन से पहली बस सिविल लाइंस के लिए रवाना हुई। इसके बाद दूसरी बस प्रतापपुर के लिए चली। इस बस में तमाम जनप्रतिनिधि भी सवार हुए। नंदी समेत सभी ने टिकट खरीदे। हालांकि कुछ दूर सफर करने के बाद सभी बस से उतर गए। निदेशक टीकेएस बिसेन ने बताया कि वापसी में सिविल लाइंस से नैनी चार्जिंग स्टेशन पहुंची बस ने पहले दिन ही 1500 रुपये की कमाई की।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन से लालगोपाल गंज, सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर, त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती, बैरहना से शंकरगढ़ और रेमंड मोड़ नैनी से शांतिपुरम के लिए तीन-तीन बसें चलाई गईं। कहा कि अभी मुख्यालय से 25 बसें मिली हैं। इसमें से 15 का संचालन शुरू हुआ है। शेष दस बसों का संचालन भी जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। पहली यात्री के रूप में रंजना ने लिया टिकट
ई-बसों के संचालन के साथ ही प्रथम यात्री के रूप में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की शिक्षिका डॉ. रंजना त्रिपाठी ने टिकट लिया। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन से लालगोपाल गंज रूट के लिए टिकट लिया। वहीं चालक के रूप में पुनीत मौर्या व सहायक के रूप में अभिषेक त्रिपाठी रहे।
क्षमता से अधिक रहीं बसों में सवारियां
ई-बसों के संचालन शुरू होने को लेकर शहरियों में अजब सा उत्साह दिखा। बस में 26 यात्री व दो दिव्यांग सवारी बैठाने की क्षमता है। लेकिन पहले दिन ही बसों में क्षमता से अधिक सवारियों रहीं। बस यात्रियों से खचाखच भरी रही। इस दौरान सभी बसों में विशेष सजावट भी की गई। बसों में रंग बिरंगे गुब्बारे भी लगाए गए।
ई बसों की खूबियां
सभी बसों में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं पांच-पांच कैमरे
ई-बसों में पैनिक बटन की भी सुविधा, इसे दबाते ही नजदीकी पुलिस थाने की पुलिस पहुंच जाएगी मौके पर।
जीपीएस बेस रहेगी ई-बसों की मॉनिटरिंग
दिव्यांग जनों की व्हील चेयर चढ़ाने के लिए स्लाइड की व्यवस्था।
स्टॉप के लिए पुश बटन की व्यवस्था।
बैटरी चार्जिंग खत्म होने के 20 किमी पहले बजेगा इंडीकेटर।
ई-बसों में 28 लोगों के बैठने की व्यवस्था, हैंगर पकड़ के खडे़ हो सकते हैं 22 लोग।
एक बार चार्ज करने पर 150 किमी का सफर तय करती है ई-बस
प्रयागराज। नैनी चार्जिंग प्वाइंट में अभी तक चार चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां पर कुल 20 चार्जिंग प्वाइंट बनने हैं। यहां एक प्वाइंट से चार्ज करने में 90 मिनट तो दोनो ंसे बस को चार्ज करने में 45 मिनट का वक्त लगेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर बस 150 किमी का सफर तय कर सकती है, लेकिन जब 20 प्रतिशत ही बैटरी रह जाएगी तो उसे चार्जिंग प्वाइंट पर लाया जाएगा। ऐसे में एक बार अगर बस चार्ज हुई तो 120 किमी का सफर वह आसानी से तय कर लेगी।