करछना के भडेवरा गांव की खटिकान बस्ती में सोमवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तार के टूट कर गिर जाने से बस्ती में लगी आग
करछना। विद्युत उप केंद्र भुण्डा के तहत संचालित भुण्डा फीडर से जुड़े भडेवरा गांव की खटिकान बस्ती में सोमवार दोपहर में अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तार के टूट कर गिर जाने से बस्ती में जहां आग लग गई। वही बस्ती के सभी लोगों के बिजली के कीमती उपकरण भी जल गए। जिससे बस्ती वासी चिंतित मायूस व भयभीत हैं। भडेवरा गांव की खटिकान बस्ती के ऊपर से बिजली के जर्जर व ढीलें हाई वोल्टेज बिजली के तार ढेर दिनों से गुजरा है। जिससे बस्ती में आए दिन अगलगी की घटनाएं होती रहती है। जिससे बस्ती वासी हमेशा इसके प्रति चिंतित मायूस व भयभीत रहते हैं। सोमवार दोपहर को बस्ती से गुजरे हाई वोल्ट बिजली के जर्जर तार जोर का धमाका करते हुए बस्ती के राजू सोनकर के मकान पर टूट कर गिर गया । जिससे कच्चे मकान में आग लग गई। वही बिजली का जोर का धमाका सुन और आगदेख कर राजू सोनकर की पत्नी सुनीता देवी बेसुध भी हो गई । हाई वोल्टेज तार के नीचे जीवन यापन कर रहे स्व मदन सोनकर की पत्नी रजोला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनेमकान मे बिजली के डर के मारे से यहां पर हम लोग नहीरहते हमेशा ताला बंद रहता है ।वहीं बिजली के जोर के धमाके व धूधू जल रहे बस्ती के मकानों को देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बस्ती के लोग घरों से निकलकर भागने लगे। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे संबंधित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमणि विश्वकर्मा की ओर से पावर हाउस में सूचना देकर बिजली काटी गई ।लेकिन तब तक लोगों का काफी नुकसान हो गया था । गौरतलब है कि बीते कुछ वर्ष पूर्व इसी बस्ती के सोनू नामक युवक के हाई वोल्टेज करंट की जद में आकर मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सोनू सोनकर अपने मां-बाप का इकलौता ही पुत्र था । लोगों ने अनेकों बार घर के के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज के झूलते जर्जर तार को बस्ती से हटाए जाने की मांग विद्युत विभाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार की गई । लेकिन सुनवाई के अभाव में लोग भय के साए में जीवन गुजार रहे हैं । बस्ती के लोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा के चुनाव का सभी लोग बहिष्कार करेंगे। वहीं बस्ती की सभी महिलाओं ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि बस्ती से तार दूर कराएगा। इस बार वोट वही पायेगा का सामूहिक निर्णय भी लिया गया।