थाना नैनी जनपद प्रयागराज दिनांक 30.09.2021 चोरी के एक अदद कलश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक नैनी श्री अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 30.9.21 को मलहरा फाटक के पास से मुखबिर की सूचना पर विवेक पाण्डेय पुत्र श्रीकान्त पाण्डेय निवासी 16F/2B • काजीपुर थाना नैनी प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद कलश पीले रंग की धातु की बरामद हुई कलश की प्रथम व द्वितीय व तृतीय भाग आपस मे जुड़े हुए है तथा तृतीय भाग के उपर पीले धातु का त्रिशुल लगा हुआ है। जिसकी लम्बाई 51C.M प्रथम कलश की व्यास 34 CM व द्वितीय कलश की लम्बाई 23 CM बरामद हुआ बरामद कलश के बारे में पूछताछ पर बताया की दिनांक 28.09.21 की रात मे राधा रमण महिला इण्टर कालेज के पास माँ शीतला माता के मन्दिर से चुराया था। जिसे लेकर बेचने के लिए जा रहा था की आप लोग पकड़ लिए उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 760/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया
- यूपी के पांच जिलों से जल्द शुरू होगी वायुसेवा - July 2, 2022
- उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का बीजेपी नेता के साथ फोटो वायरल - July 2, 2022
- दिनदहाड़े गला रेतकर युवती की हत्या - July 2, 2022