Varanasi News 50 smart e-Bus वाराणसी: पांच अक्तूबर को पीएम मोदी देंगे 50 स्मार्ट ई-बसों की सौगात, कितना होगा किराया
वाराणसी: पांच अक्तूबर को पीएम मोदी देंगे 50 स्मार्ट ई-बसों की सौगात, कितना होगा किराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्तूबर को 50 स्मार्ट इलेक्ट्रानिक बसों की सौगात देंने जा रहे हैं। पीएम वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर के अलग अलग शहरों में ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी युद्ध स्तर पर कर दी गई है। यातायात पुलिस और रोडवेज को रूट तय करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
रूट का चयन यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर होगा। साथ ही नगरीय परिवहन निदेशालय ने किराया भी निर्धारित कर दी है। ई-बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक कमलाकांत तिवारी ने बताया कि तैयारियां चल रही हैं। बस का किराया निर्धारित करने के बाद अब रूट का खाका तैयार हो रहा है। मिर्जामुराद में चार्जिंग स्टेशन का कार्य चल रहा है अंतिम चरण में है।
किलोमीटर बस का किराया
03 10
06 15
10 20
14 25
19 30
24 35
30 40
36 45
42 50
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024