जबलपुर में दो वर्षीय मासूम दुर्लभ सबग्लोटिक स्टेनोसिस बीमारी से पीड़ित है। गले की इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित मासूम गले के नीचे छेद कर नली की मदद से सांस ले पाता है। नाक और मुंह से वह सामान्य बच्चों की तरह सांस नहीं ले सकता है। मासूम हर 10-15 दिन में बीमार हो जाता है। इस बीमारी के इलाज में 12 लाख रुपए खर्च होंगे, लेकिन मासूम के इलाज में कंगाल हो चुके परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं पिता ने मदद की गुहार लगाई है।जबलपुर के संजय नगर अधारताल निवासी आकाशवथाव के दो बेटों में छोटा रूद्रांश वथाव सबग्लोटिकस्टेनोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इसबीमारी में सांस की नली बाधित हो जाती है। वहसामान्य बच्चों की तरह मुंह और नाक से सांस नहीं लेपाता। मासूम बोल भी नहीं पाता है।
- MP में राम के बारे में पढ़ेंगे कॉलेज छात्र: बीए फर्स्ट ईयर में इसी साल से वैकल्पिक विषय के तौर पर किया शामिल; - September 13, 2021
- उज्जैन में होटल के तीसरे फ्लोर से गिरी छात्रा,मौत - September 13, 2021
- नाक मुंह नहीं, नली से सांस लेने वाले बच्चे का दर्द: - September 12, 2021