Corona Virus in Himachal: केंद्र सरकार की योजना के तहत न्यू इंडिया इंश्‍योरेंस कम्पनी ने सुषमा के परिवार को 50 लाख रुपये की बीमा राशि जारी कर दी गई थी. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के तहत फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख की बीमा राशि का ऐलान किया था.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स को  केंद्र सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की है. जिला शिमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडल मिड वाइफ़ प्रेमलता और आईजीएमसी शिमला में स्टाफ नर्स पद पर तैनात द्रोपदा डोगरा के परिजनों के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता के तौर पर 50-50 लाख रुपए जारी किए हैं. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत यह आर्थिक राशि प्रभावित के परिवार को जारी की है. इससे पहले शिमला के प्राथमिक स्वास्य केंद्र नालदेहरा में अपनी सेवाएं देने वाली सुषमा की बीते साल सितंबर माह में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार से राहत राशि देने की मांग की थी.केंद्र सरकार ने न्यू इंडिया इंश्‍योरेंस कम्पनी के तहत सुषमा के परिवार को 50 लाख रुपये की बीमा राशि जारी कर दी गई थी. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के तहत कफ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख की बीमा राशि का ऐलान किया था. ऐसे में यदि कोई भी कोरोना योद्धा की संक्रमण से मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 50 लाख की राशि बीमा के रूप में जारी की जाती है.