उत्तर प्रदेश पटेल परिचारिका पंचम संस्करण का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ

अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान प्रयागराज के मणि बेन भवन सभा कक्ष में उत्तर प्रदेश पटेल परिचारिका पंचम संस्करण का विमोचन कार्यक्रम वर्चुअल संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अरुण कुमार सिन्हा आईएएस, विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री राना कृष्ण पाल सिंह कुलपति, डॉ हीरालाल आईएएस, प्रोफेसर एके सचान समिल हुए तथा अध्यक्षता श्री बजरंगी सिंह अध्यक्ष पटेल सेवा संस्थान प्रयागराज आयोजन श्रीमती सुनीता सिंह पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सिंह पटेल संकलनकर्ता एवं संपादक पटेल परिचारिका ने वर्चुअल कार्यक्रम केंद्र पटेल सेवा संस्थान प्रयागराज लाइब्रेरी हाल से किया गया जिसमें उक्त समस्त पदाधिकारी शामिल होकर पटेल परिचारिका का विमोचन कर आमजन के लिए लोकार्पित किया
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे श्री बजरंगी सिंह जी ने कहां की उत्तर प्रदेश पटेल परिचारिका विगत कई वर्षों से संकलित और संपादित करते हुए स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुए वह समाज हित में हमेशा कार्य करते रहे हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं और विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं यह परिचयाईका घर घर पहुंच कर उनकी स्मृति को हमेशा ताजी करती रहेगी और समाज के लिए अत्यधिक उपयोगी होगी, इसी तरह सभी अतिथियों ने परिचारिका की प्रशंसा करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की सफलता व प्रिचायिका के लोकार्पण की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दिया
संचालन केंद्र पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से श्री बजरंगी सिंह, श्री चंद्र भूषण सिंह पटेल ,श्री रंग बली सिंह , श्याम सुंदर सिंह पटेल, रतन राज सिंह,राम किशुन सिंह ,कमलेश सिंह , घनश्याम सिंह, शिव सेवक सिंह ,दूधनाथ सिंह आदि लोग वर्चुअल में शामिल हुए और परिचारिका की प्रशंसा किया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुनीता सिंह ने किया व कार्यक्रम का समापन हुआ

श्याम सुंदर सिंह पटेल
वरिष्ठ समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी
Patel paritchai ka Samiti Patel Seva Sansthan Prayagraj