ट्राई ने लांच किया वेब पोर्टल
स्मार्टफोन के बिना भी मनपसंद टीवी चैनल का कर सकेंगे चुनाव*
नई दिल्लीः भारतीय दूरसंचार नियामक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता वेब पोर्टल लांच किया है। यह उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है, जो स्मार्टफोन की कमी के कारण चैनल सिलेक्टर ऐप का उपयोग करने में असमर्थ से चैनल चयनकर्ता ग्राहकों को अपने सब्सक्रिप्शन की जांच करने उनके डीटीएच केबल ऑपरेटर द्वारा मुहैया कराए गए सभी चैनल को देखने की सुविधा देता है उपभोक्ता इसके जरिए अपना मनपसंद चैनल चुन सकते और अवांछित चैनल हटा सकते हैं उन्हें एक ही कीमत में या कम कीमत में चैनलों का सर्वोत्तम संयोजन मिल सकेगा आईपी यूजर्स को मौजूदा सदस्यता को संशोधित करने और उनके सदस्यता अनुरोध की वास्तविक
समय स्थित की जांच करने की अनुमति देता है। टीवी चैनल सिलेक्टर आपके पिछले साल 25 जून को शुरू किया गया था। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने सब्सक्रिप्शन में बदलाव कर सकते थे और अपने मनपसंद चैनल का भी चुनाव कर सकते थे।