आज मेजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मांडा ब्लॉक के ग्राम सभा सीकरा के किसान रमेश चंद शर्मा ने जन मीडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि सरकार पशुपालन क्षेत्र में कृषि संबंधित अच्छी-अच्छी योजनाएं चला रही है किसानों के हित में कार्य कर रही है लेकिन हम किसानों तक वह सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है उन्होंने जन मीडिया टीवी के माध्यम से सरकार से मांग की कि आपकी जो भी योजनाएं हैं हम उन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन उस योजना को आपको किसानों तक पहुंचाने होंगी उन्होंने जन मीडिया टीवी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब कोई टीवी चैनल किसानों के पास बैठकर उनकी समस्याओं को देश के सामने रख रहा है. जन मीडिया टीवी के कार्यक्रम में सिकरा ग्राम सभा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने भी अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख समस्या आवारा पशुओं पर सरकार ध्यान दे रही है और कार्य कर रही है I ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए आम जनमानस आगे आ रहा है लेकिन कुछ ग्रामीण डरे हुए हैं उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है वैक्सीनेशन सबको कराना है तभी हम कोविड-19 महामारी से बच पाएंगे