खुलेआम शराब पार्टी कर रहे वार्ड पार्षद समेत 18 लोग गिरफ्तार
( आरा) आरा से एक बड़ी खबर है । जहा पुलिस ने दो वार्ड पार्षद और चार वार्ड पार्षद पति समेत 18 लोग को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी मै मौके पर पुलिस ने विदेशी शराब के साथ 7शराब की भरी बोतल और 5 खाली बोतल के साथ एक राइफल 315 बोर की 90 कारतूस और 5 बाइक बरामद की है। भोजपुर एसपी राकेश दुबे के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने सहर के बेगमपुर मैं यह करवाई की । शराब पार्टी मै खुलेआम शराब परोसे जाने और वार्ड पार्षद समेत अन्य लोग के शराब का सेवन की जाने की गुप्त सूचना मिली थी । जिसके आधार पर उन्होंने एक टीम गठित करते हुवे छापेमारी की और 2 वार्ड पार्षद और 4 वार्ड पार्षद पति समेत 18 लोग को रंगेहाथ पकड़े गए।

भोजपुर एसपी के आदेश से मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने का निर्देश दिया गया