

जगदीशपुर(भोजपुर): लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे ।ऐसे जरूरतमंदों को आसानी से भोजन तथा पानी मिल सके ,इसके लिए नगर पंचायत ,जगदीशपुर के नगर के हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन के शुरुवात हुआ ।नगर पचायत प्रभारी संतोष कुमार यादव के निर्णय से किचन का सुरुवात हुआ । उनका कहना है कि नगर के रहने वाले गरीब, मजदूर, रिक्साचलक तथा अन्य लोग का भोजन कराया जाए। भोजन मै चावल , दाल,सब्जी परोसा गया।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।पहले ही दिन करीब 200 लोग का भोजन कराया गया।नगर पचायत प्रभारी ने कहा की नगर में माइक दौरा पचार, प्रसार कर लोगो को इस योजना के तहत भोजन करने केलिए सूचना दी जा रही है