देश में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण के चलते जगह-जगह पर लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे गांव भी हैं जहां कोरोना ने अब तक किसी का बाल भी बांका नही कर पाया है। उसकी खास वजह है इन गांवों में रहने वाले लोगों का अनुशासन, उनके नियम, उनकी कड़ाई.

ये कहानी है जबलपुर की, जहां की 516 ग्राम पंचायतों में से 226 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां कोरोना ग्रामीणों का बाल भी बांका नहीं कर सका है। इसका सीधा सीधा श्रेय ग्रामीणों को जाता है। क्योंकि ये ग्रामीण ही थे जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया। साथ ही शादियों पर भी रोक लगा दी है।खुद से ही गांव में लॉकडाउन लगा रखा है. इतना ही नहीं, अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता है तो उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मध्य प्रदेश के जबलपुर के कुछ गांवों में ग्रामीणों ने खुद से ही सख्ती दिखाई. गांवों में शादियां रोक दीं. बाहरी व्यक्ति को एंट्री भी नहीं दी. इसका नतीजा ये हुआ कि इन गावों में कोरोना का एक भी मामला अबतक सामने नहीं आया है.