कफन चोरी केस की निष्पक्ष जांच हो, आरोपियों का समाज हमारा वोटर है :सीएम से बीजेपी सरकार
बागपत में श्मशान घाट से कपड़े व कफन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए लोगों के पक्ष में बीजेपी के जिलाध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले को फर्जी बताया ।उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और आरोपियों के समाज को बीजेपी का वोटर बताया है।
कफन चोरी केस की निष्पक्ष जांच हो, आरोपियों का समाज हमारा वोटर है :सीएम से बीजेपी नेता



Leave a Reply