Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

स्थापना दिवस की शुभ कामना।

20210511 115253 scaled

स्थापना दिवस की शुभ कामना
वाराणसी
भारतीय किसान कल्यान संघ की एक वर्चुवल बैठक आहुत की गई जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी को संघ की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी जिसमे प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी संत जी ने अपने अभिभाषण से सभी पदाधिकारीयो को संघ की स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आशा और विश्वास है कि हमारे सभी किशान हितैषी भाइयों को कहना चाहूंगा कि इस महामारी मे निराश नहीं अपीतु विश्वास बढ़ाने की जरूरत है तथा आशा और विश्वास करता हूँ कि एक वर्ष में तमाम किसान मित्र और भाई संघ में जुड़े और संगठन को विस्तार रूप से आगे बढाने में अपना अमूल्य समय संघ को देने का महान कष्ट करे आप सभी संघ प्रेमीयो का तहे दिल से आभार प्रगट करती है कुछ किसान मित्र जुड़े और किसी कारण वश संघ मे सहयोग समर्पण नहीं कर सकें उनसभी को हार्दिक हार्दिक आभार प्रगट करती हैं आज इस मुश्किल समय को अच्छे अवसर मे परिवर्तन करने का समय आ गया है जो किसान प्रतिनिधि अपने एक वर्ष के कार्य काल में अपनी अहम भूमिका निभाई तत्पश्चात कार्यक्रम संगठन चौपाल या किसी भी तरह का बैठक आयोजित किए हैं या करना चाहते हैं वह सब अपनी गतिविधिया नई दिशा नया उपदेश एक नई उड़ान अपनी उर्जा समाज में एक अलग पहचान देना चाहते तो खबर बनाकर फोटो सहित भेजने की महान कृपा करे यह संघ अखबार मीडिया चैनल में प्रसारित करे पुरी जिम्मेदारी के साथ सभी ब्लाक तहसील जिला प्रांतीय राष्ट्रीय टीम के जिम्मेदार पदाधिकारी स्वयं या अपने मीडिया प्रभारी से लिखकर भेजे संघ हमेशा सभी किसान मित्रों कापरम् किसान प्रेमी प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने खुले मंच पर बताया कि हम सभी लोग खुले वातावरण में अपने धर्म समाज मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य निष्ठा रुप से भ्रमण एवमं कार्य करते है हम पर अन्यत्र किसी का शासन नही है जैसा कि इसके पूर्व के शासन के विषय में देखा जाये तो हमारा भारत देश गुलामी की कडी जनजीरो मे जकडा हुवा था पहले मुगलो पुर्तगाली डच् फ़ानशीशी आदि अग्रेजो ने बारी बारी से आये और आ करके अपने धन समपद्रा को लेकर के अपने देश में ले गये अग्रेजो ने लगभग 160 वर्ष तक भारत पर निंदैता पूर्वक राज्य किया 2वर्ष 11 माह 18 दिन में अपना खुद का संविधान बन कर तैयार हुवा जिसकी वर्ष गाठ हम सब प्रत्येक भारतीय किसान कल्यान संघ के रूप में मनाते है हम सब आशा और विश्वास करते हैं कि नव युवक नव निहाल मित्रों किसान साथी से यह हम सब संकल्प लेते है कि आप एक कदम बडायेगे तोमित्रों के साथ समर्पित है इस वैठक की अध्यक्षता में पूर्व जज परम् आदरणीय डी पी एन सिंह मौजूद रहे जिसमे जिला अध्यक्ष प्रयागराज माननीय धर्मेद्र मिश्रा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल जिला अध्यक्ष चित्रकुट अटुट द्विवेदी तहसील अध्यक्ष मंऊ धीरेद्र त्रिपाठी प्रदेश महा सचिव अरविद्र सिंह जिला अध्यक्ष माघवेद्र प्रताप सिंह ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढं गुलाब सिंह नगर अध्यक्ष शुशील पांडेय सहित सैकड़ों किसान मित्रों ने इस स्थापना दिवस की बधाई दीभारतीय किसान कल्यान संघ दो कदम बढ़ाने मे ततपर्य रहेगा हम सब आशा और विश्वास करते हैं कि अनवरत आप सब यूही साथ देते रहेगे अतः आप सभी लोगों का हार्दिक हार्दिक स्वागत करता हू वन्दन अभिनंदन करता हूँ। ।।जय किसान।।
।।जयहिंदुस्तान ।।
।।जय जवान।।
जय हो आप सबकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *