मतदाताओं को धमका रहा हारा उम्मीदवार
केराकत 11मई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का शहाबुद्दीनपुर निवासी एक उम्मीदवार चुनाव हारने के बाद अब मतदाताओं को धमकाते हुये मारपीट पर आमादा हो गया है। पीड़ित मतदाता उत्कर्ष सिंह ने तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाया। जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामला पंजिकृत कर आरोपी उम्मीदवार की धरपकड़ के लिए दविश तेज कर दिया है, गौरतलब है कि शाहबुद्दीनपुर निवासी उम्मीदवार सरौनी पश्चिमपट्टी से पिछड़ी सीट से क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ने को खड़ा हुआ था। मतगणना में उक्त उम्मीदवार अधिकांश मतों के अंतर से चुनाव हार गया। हार से तिलमिलाए उम्मीदवार ने शाहबुद्दीनपुर पेट्रोल पम्प देर शाम उत्कर्ष को चुनाव में मत नही देने का आरोप लगाते हुये मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना जब परिजनों हुई तो घायलावस्था में उत्कर्ष को लेकर कोतवाली पहुँचे जहाँ उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वही आरोपी उम्मीदवार फरार बताया जा रहा है।



Leave a Reply