वित्त वर्ष 2020 21 में सरकारी बैंकों की 2118 शाखाओं को बंद व विलय किया गया :आरटीआई
एक आरटीआई के जवाब के अनुसार वित्त वर्ष 2020 21 में सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों की कुल 2118 शाखाएं पूरी तरह बंद हो गई या उनका विलय कर दिया गया बैंक ऑफ बड़ौदा की सबसे अधिक 1283 शाखाएं बंद या विलय की गई। बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ इंडिया व यूको बैंक की कोई शाखा बंद नहीं की गई।


Leave a Reply